Search Suggest

Want Success? Try These Principles - Best Life Tips in Hindi

अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो निरंतर सीखने रहिए किताबें पढ़ते रहिए। मैं आपको सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हू

अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो Follow करें यह सिद्धांत - Best Life Tips

Best Life Tips in Hindi

दुनिया में अमीर होने के लिए कहां invest करें। कुछ लोग आपको बोलेंगे investing in property will give you best return.


अगर आप पुराने लोगों से मिलेंगे तो वह आपको कहेंगे कि property में investment कीजिए वह आपको best investment है।


वह आपको बेस्ट return देती है। और लोग वह आपको कहेंगे कि नहीं नहीं Stocks में लगाइए। इसके बाद और लोगों से मिलेंगे तब आपको कहेंगे कि नहीं नहीं सबसे best investment है gold or silver की।


आज हम आपको बताएंगे कि कैसे गरीब इंसान अमीर हो सकता है। कैसे कुछ लोग शीर्ष पर पहुंचे हैं।


कैसे कुछ लोगों ने अपने जीवन में फतह हासिल की है जो कुछ लोगों का सपना होता है। कहां investment आपको best return देती है।

Investing in yourself will gives you best return

Investing to your knowledge to your skill will gives you compound return

अगर आप जानते हैं और कर नहीं रहे तो आप यह जान लीजिए की आप कुछ नहीं जानते।


अगर आपको सब पता है और आप कुछ कर नहीं रहे तब आपको कुछ नहीं पता।


आखरी में हम middle class  के लोग अपना सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र चलते हैं की सब किस्मत का खेल है। सब किस्मत का खेल है वह अमीर बन गया उसकी किस्मत अच्छी थी। मोहन को दसवीं में मात्र 50 परसेंट नंबर है वह क्या नोट छाप रहा है।

Start your carrier as early as possible

दोस्तों जितनी जल्दी हो अपना करियर स्टार्ट कर दीजिए warren buffet ने अपना करियर 11 साल की उम्र में किया था उन्होंने पहले इन्वेस्टमेंट 11 साल की उम्र में की थी। वह दुनिया के पांच रईस लोगों में से हैं। वह कहते हैं कि मुझे और जल्दी शुरू कर देना चाहिए था।

Fail Quickly but keep moving

फेल हो जाइए मुझे कोई दिक्कत नहीं है पर आगे बढ़ते रहिए। मैं आपके लिए सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हूं।


कि आप 100% fail होने वाले हैं। मैं दुनिया मैं दुनिया की आपको सच्चाई बता देना चाहता हूं। अगर आप किसी भी field में जाना चाहते हैं तो उसे field के बारे में पूरी नॉलेज इकट्ठा कर लो।

Educate Yourself

अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो निरंतर सीखने रहिए किताबें पढ़ते रहिए। मैं आपको सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हूं की सबसे अच्छा ज्ञान फोकट में मिल जाता है। सफल लोगों की जीवनी पढ़िए। जितनी भी स्किल सीख लोगे उतना ही ज्यादा उसे इस्तेमाल कर पाओगे।

Sacrifice Social Life

अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आपको अपनी सोशल लाइफ को सैक्रिफिस करना होगा।


गरीबी से छुटकारा पाने के लिए आपको यह कीमत आपको चुकानी पड़ेगी। आपके जो शुरुआती साल या महीने हैं उसमें आपको सोशल लाइफ को boycott करना होगा।


अगर आप एक हफ्ते में 56 घंटे अपनी फील्ड को देते हैं तो आप यह कर रईस जिंदगी जी सकते हैं। इधर-उधर की gossip पर ध्यान नहीं देना। बस अपने करियर पर ध्यान दीजिए। बहुत सारे लोग यह काम नहीं कर पाते।

Surround yourself with highly Successful people  at any cost

अपना वातावरण सफल लोगों के साथ बनाइए कुछ भी करिए पर आपकी आजू-बाजू ऐसे लोग होने चाहिए जो आपको inspired करें।


कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपकी आजू-बाजू बड़े लोग होने चाहिए बड़ी बातें करें। जो बड़े सपने देखने वाले हैं। इन सब की संगठन में आप कमाल कर जाएंगे।

Post a Comment