NEET ki Taiyari kaise kare
आज हम इस आर्टिकल में NEET की तैयारी कैसे करे, उसकी entrance fee,
उसको भरने की age limit तथा यह online या offline किस mode में होता है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं NEET का पूरा नाम National eligibility entrance Test है। इसको NTA (national Testing agency) के द्वारा organize करवाया जाता है।
इस एग्जाम के माध्यम से आप MBBS, BDS, MS, MD, MDS आदि में एडमिशन ले सकते हैं।
Entrance Fees For NEET Exam
तो आइए अब जाने की इस टेस्ट को भरने की entrance fees किस category की कितनी है।
General category - 1500
EWS /OBC - 1400
SC/ ST/ PH - 800
Age limit for NEET Exam Test
इस Test को भरने की आपकी minimum age 17 year होनी चाहिए। यदि आप
जनरल कैटेगरी में है तो आप की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। यदि आप SC/ST category से तो
आपको यहां 5 वर्ष की छूट मिल जाती है यानी कि आप 30 वर्ष तक इस टेस्ट को भर सकते हैं।
Eligibility for NEET Exam Test
इस टेस्ट को भरने के लिए आप 12th पास होने चाहिए। 12th मैं आपके अंक minimum 50% होने चाहिए। NEET Exam को भरने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
Types of NEET Exam
NEET Exam दो प्रकार का होता है।
NEET UG - MBBS, BDS
NEET PG - MS, MD
Online / Offline Test
NEET entrance Exam Test offline mode में होता है यह online mode में नहीं होता है।
Exam pattern for Test
इस Test में सभी question objectives types होते हैं।
Physics - 45Q -180 marks
Chemistry - 45Q -180 marks
Zoology - 45Q -180 marks
Botony - 45Q - 180 marks
Total ≈ 720
इसका मतलब यह है कि एक प्रश्न आपका 4 अंक का होगा यदि आपका एक प्रश्न सही होता है
तो आपको पूरे 4 नंबर मिलते हैं। लेकिन एक प्रश्न गलत होता है तो
यहां negative marking का भी प्रावधान है और यह negative marking ¼ है।
यदि आप 4 प्रश्न गलत करते हो तो आपका एक सही प्रश्न भी समाप्त हो जाएगा।
Language for NEET Exam Test
यह पेपर bilingual होता है। यानी कि हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगा और साथ ही
इस पेपर की टाइमिंग दोपहर में 2:00 से 5:00 होती है लेकिन आप एक बार confirm जरूर कर ले।
Counseling process
इस टेस्ट की online counselling करवाई जाती है। यह counselling 3 round में होती है।
यह 3 round आपके rank के हिसाब से decide किए जाएंगे कि आपका रैंक कितना है।
Step 1 - Registration
Step 2 - Choose college and course
Step 3 - college lock
Document list for NEET Exam Test
10th और 12th की मार्कशीट।
NEEt 2023 प्रवेश पत्र।
NEET 2023 रैंक पत्र।
श्रेणी प्रमाण पत्र।( आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए)
जन्म प्रमाण पत्र।
8 - 10 पासपोर्ट साइज के फोटो।
ऑनलाइन आवंटित प्रमाण पत्र।
पहचान पत्र। (आधार कार्ड)
सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी।
Total Attempt
अगर हम Total attempt की बात करें तो आपको यहां सिर्फ 3 attempt ही मिलते हैं।
तो आइए अब जाने की NEET तैयारी कैसे करें
सबसे पहले आपको अपनी 10th अच्छी तरह से पूरी करनी है। उसके बाद 11वीं में
आपको साइंस स्ट्रीम लेना होगा। उसमें भी आपको PCB group
यानी (physics, chemistry and biology group) लेना है।
तो आइए अब जाने की इसके बाद आपको क्या करना है
सबसे पहले आप NEET syllabus को अच्छी तरह से जान लें
आपको पता तो चले कि पढ़ना क्या है आप एकदम सही दिशा में जा सके।
अपने कांसेप्ट को आप अच्छी तरह से क्लियर करें।
NEET preparation को लेकर लंबी प्लानिंग करें
क्योंकि प्लानिंग के बिना कोई भी चीज अच्छी तरह से नहीं हो सकती। इसीलिए आप daily basis पर क्या पड़ेंगे, कितना पढ़ेंगे, कब आप mock Test देंगे, कौन से दिन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ेंगे, कितना पड़ेंगे, revise कब करेंगे, यह सारी चीजें इंपॉर्टेंट है इसलिए आप पहले से ही इसकी प्लानिंग करें।
Important topics को जाने ताकि आपको पता चल सके कि क्या ज्यादा इंपॉर्टेंट है और क्या कम इंपॉर्टेंट है। जिससे आप अपना टाइम सेव करने के साथ-साथ अपनी preparation भी best कर सको।
यदि आप अभी 11th में है तो अपने कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह से क्लियर करो और 12th के कंप्लीट होने तक आप अपनी NEET की तैयारी अच्छे से कर लेंगे।
Conclusion
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं।