PF Me Nominee Kaise Add Kare
तो दोस्तों अगर आप भी PF Me Nominee Kaise Add Kare उसके बारे में अच्छे से जाना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में पीएफ में नॉमिनी Add कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप अच्छे से समझ सके की PF में नॉमिनी कैसे ऐड करते हैं।
यह PF Nominee Add करना काफी सरल है और काफी जरूरी भी है क्योंकि EPFO लगातार PF Members को Nominee Add करने के लिए Guidelines देता रहता है।
इसलिए अगर आप भी पीएफ के मेंबर हैं और अपने PF अकाउंट में Nominee ऐड करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें आप अपने मोबाइल के जरिए इसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।
क्योंकि अगर आपके PF में Nominee Add नहीं होगा तो इसके लिए ईपीएफओ की तरफ से आपके Account के ऊपर कई सारे Restrictions लगाए जा सकते हैं जैसे कि इसके बिना आप अपनी मेंबर पासबुक नहीं देख सकते हैं।
PF Me Nominee Kaise Add Kare
PF Nominee Add करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है
- अपने मोबाइल www.epfindia.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
- होम पेज के ऊपर आपको ऑनलाइन क्लेम का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- लॉगइन डैशबोर्ड खुल जाएगा और आप अपने पीएफ अकाउंट का UAN Number और Password, Captcha डालकर Login कर सकते हैं।
- यदि लॉगइन करते ही नॉमिनेशन से संबंधित कोई Pop-up Alert Message दिखाई दे तो Later Button पर क्लिक कर दें।
- Menu Bar में View के बटन पर क्लिक करें और अपने पर्सनल डिटेल को चेक करें।
क्योंकि नॉमिनी ऐड करने के लिए आपके प्रोफाइल का अपडेट होना काफी आवश्यक है और इसी के साथ आपको यह चेक करना है कि आपके पीएफ अकाउंट की प्रोफाइल में सारी डिटेल्स आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए।
आपका Photo, DOB, Address or Marital Status अपडेट होना चाहिए। यदि यह दोनों Details अपडेट नहीं है तो Edit Button पर क्लिक करके इसे अपडेट करें। क्योंकि यदि आपकी यह सारी डिटेल पीएफ अकाउंट में अपडेट नहीं होगी तो आप Nominee Add नहीं कर पाएंगे।
इन सभी चीजों को अपडेट करने के बाद आइए अब अगले स्टेप के बारे में समझें।
- Menu Bar में दिए गए Manage ऑप्शन में E-Nomination button के ऊपर क्लिक करें।
- Family Declaration के ऑप्शन पर Yes/No सिलेक्ट करें।
- ध्यान रखने वाली बात है की आप नॉमिनी के लिए अपनी फैमिली में से अपने माता-पिता, पत्नी और अपने बच्चों को भी चुन सकते हैं।
- Yes का चुनाव करते ही Nominee Details Add करने के लिए डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- आपको Nominee की Details उसके आधार कार्ड से जुड़ी हुई दर्ज करनी है।
- क्योंकि यदि आप आधार कार्ड से अलग डिटेल भरते हैं तो आपको Error दिखाई दे सकता है।
- Nominee का आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो Add करें।
- Add Row Button पर क्लिक करके आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं।
- आप एक से ज्यादा Nominees के लिए PF Account का हिस्सा अलग-अलग Percentage पर सेट भी कर सकते हैं।
- सारी Details Add करने के बाद Check box के ऊपर tick mark ✔️लगाएं और Save Family Details के ऊपर क्लिक करें।
अब आपके अकाउंट में नॉमिनी डिटेल Successfully Add हो गई है लेकिन आपको अपने पीएफ अकाउंट के लिए इस नॉमिनी को Update करने के लिए E-sign करना पड़ेगा। जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- अब आप स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको EPF Nomination में जो डिटेल अभी भरी थी वह दिख जाएगी।
- Select के नीचे दिए गए चेक बॉक्स ✔️ के ऊपर क्लिक करें।
- अब आप Nominee के लिए Total Percentage of Share भरें।
- यदि आप एक ही नॉमिनी ऐड कर रहे हैं तो आप इसे 100 भरें।
- एक से ज्यादा नॉमिनी के लिए आप अपने हिसाब से इसे भर सकते हैं जैसे कि (1st Nominee= 50 and 2nd Nominee = 50)
- अब Save Epf Nomination बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपको स्क्रीन के ऊपर EPS Nomination के सेक्शन में मेंबर डिटेल ऐड करने को दिखेगी। जहां पर आपको Nominee का Name, DOB, Aadhaar Number, Photo, Relation or Address अच्छे से भर देना है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप EPS Or EPF Nomination के लिए अलग-अलग मेंबर डीटेल्स भी ऐड कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर इसमें एक ही मेंबर की डिटेल भरी जाती है। इसलिए यदि संभव हो तो एक ही Nominee Details दोनों जगह भरें।
आप इसे जुड़ी जानकारी यूट्यूब के माध्यम से पा सकते हैं और समझ सकते हैं की EPF और EPS Nomination क्या होती है। आइए अब PF में Nominee Add Kaise Kare इसके अगले चरण के बारे में समझें।
- EPS Nomination की सारी डिटेल सही से भरें और नीचे दिए गए चेक बॉक्स ✔️ पर क्लिक करें।
- Save EPS Nomination button के ऊपर क्लिक कर दें।
- सारी डिटेल सेव होते ही नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके Nomination Status Pending दिखाया जाएगा।
- आप view बटन पर क्लिक करके सारी डिटेल चेक कर सकते हैं और यदि कोई Detail छूट गई हो तो Edit button पर क्लिक करके सही कर सकते हैं।
- यदि सब सही है तो E-sign बटन पर क्लिक करें और दिखाए गए चेक बॉक्स ✔️ पर क्लिक करें।
- अब नया पेज को ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Aadhaar Based Authentication को कंप्लीट करना होगा।
- PF Account Owner का आधार नंबर और Get OTP बटन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
- Check Box ✔️ पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।
सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको PDF Signed Successfully कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाई देगा जिसका मतलब है कि आपने सफलतापूर्वक अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड कर लिया है।
अब आपको 3 Green Dot दिखाई देंगे जिसमें सबसे नीचे वाले डॉट के ऊपर क्लिक करके आप नॉमिनेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यदि आपकी Nomination Status में Nomination Successful दिखाई दे रहा है तो आपने सारे स्टेप को अच्छे से कंप्लीट कर लिया है।
यदि आप Nomination Add करने से संबंधित इस भी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बता दें आप नीचे दिया गया वीडियो अच्छे से देख सकते हैं और सारी चीजों को अच्छे से समझ सकते हैं उसके बाद आप सही से अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड कर पाएंगे।
तो मित्रों आपने PF Account Me Nominee Add Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी आप पा चुके हैं और आप पीएफ में Nominee Add करने से संबंधित स्टेप्स को अच्छे से समझ चुके हैं।
Conclusion
अगर आपका हमारा यह पोस्ट जो कि पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड कैसे करें इससे संबंधित था यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
पीएफ में कितने नॉमिनी ऐड कर सकते हैं?
आप अपने पीएफ अकाउंट में दो या दो से ज्यादा नॉमिनी ऐड कर सकते हैं इसी के साथ आप EPS or EPF के लिए अलग-अलग नॉमिनी या फिर एक ही नॉमिनी चुन सकते हैं।
पीएफ में नॉमिनी जोड़ने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है?
यदि आप अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो जिस व्यक्ति को आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसका नाम, जन्मतिथि,आधार कार्ड नंबर, फोटो, पता आपको अपने पीएफ अकाउंट में अपलोड करना होगा।
मोबाइल से पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे ऐड करें?
मोबाइल से पीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने के लिए आपक EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाकर अपने यूएन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करना होगा उसके बाद आप नॉमिनी ऐड करने से संबंधित चरणों को पूरा कर सकते हैं।