PF Ka Paisa Kaise Nikale - पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले
अगर आप भी PF Ka Paisa Kaise Nikale इसके बारे में जानना चाहते तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं आज हम आपको पीएफ और पेंशन का पैसा कैसे निकालें इसके बारे में बताने वाले हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 2022 में आप अपना PF और Pension का पैसा कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
PF Ka Paisa Kaise Nikale 2022
जैसे कि आप सब जानते हैं पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने एंड्राइड मोबाइल या फिर लैपटॉप में ओपन करना पड़ेगा।
Follow Step 1
- मोबाइल या लैपटॉप में ईपीएफओ (EPFO) Official Website ओपन करें।
- इसके लिए आपके पास UAN Number का होना जरूरी है आपकी सैलरी स्लिप पर भी होता है।
- UAN और Password दर्ज करें।
- CAPTCHA Code type करें।
- Sign in Button पर क्लिक करें।
लॉग-इन होने के पश्चात हो सकता है आपको एक अलर्ट बॉक्स देखने को मिलेगा। अगर आपको अलर्ट बॉक्स सकता है तो नीचे स्क्रॉल करने के बाद Later बटन पर क्लिक कर दें।
वेबसाइट के डैशबोर्ड पर लॉगइन करने के बाद आपको सबसे ऊपर मैन्युबार में Home, View, Manage, Account, Online Services के ऑप्शन दिखाई देंगे।
Follow Step 2
- अपने पीएफ और पेंशन का पैसा निकालने के लिए आपको Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- Claim (Form-31, 19, 10C&10D) Option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने अकाउंट वेरीफिकेशन प्रोसेस के लिए डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
- जिस बैंक अकाउंट के केवाईसी आपके पीएफ खाते में हुई है उस खाते का बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- Verify Button के ऊपर क्लिक करें।
- Terms And Conditions को Agree करने के लिए yes बटन पर क्लिक करें।
- नीचे दिए गए Proceed For Online Complaint Button के ऊपर क्लिक करें।
Follow Step 3
- अब आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट से जुड़ी सारी इनफार्मेशन Show हो जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं नीचे स्क्रोल करने के बाद I want to Apply For का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यदि आप कंपनी छोड़ चुके हैं और PF का पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस ऑप्शन के साथ dropdown-menu में Only PF Withdrawal Form 19 Select करना पड़ेगा।
- इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको एक Consent Popup Message दिखाया जाएगा जिसमें आपको Yes Button क्लिक कर देना है।
- आपके सामने नया Form खुल जाएगा जिसमें आपको बता दें कि अगर आपके PF Balance Amount 50,000 से ज्यादा है तो आप को Form 15G Upload करना होगा।
- अगर आपके पीएफ बैलेंस अमाउंट 50000 से कम है तो आप इसे अपलोड करना छोड़ सकते हैं।
- अब नीचे दिए गए बॉक्स में Employee Address, Pin Code, जैसे डिटेल को भरें।
- आपके पीएफ खाते से जुड़े बैंक अकाउंट की पासबुक या फिर चेक बुक अपलोड करें।
- आप बैंक पासबुक या चेक बुक दोनों में से एक अपलोड कर सकते हैं।
- Terms And conditions को एग्री करने के लिए Tick Mark पर क्लिक करें।
- Get Aadhaar OTP Button पर क्लिक करें और इस फॉर्म को सबमिट करें।
दोस्तों आप के पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म सबमिट हो गया है यदि आप पेंशन का पैसा भी निकालना चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं जिसमें आपको PF का पैसा कैसे निकाले और पेंशन का पैसा कैसे निकालें सारी जानकारी स्टेप by स्टेप दी गई है।
Conclusion
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आज आपने PF Ka Paisa Kaise Nikale - पीएफ का पैसा कैसे निकाले इसके बारे में कंप्लीट जानकारी पाई है अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं।