Search Suggest

क्युमुलेटिव क्रेडिट का मतलब - Cumulative Credit Meaning in Hindi

दोस्तों यदि आप भी Cumulative Credit Meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।

क्युमुलेटिव क्रेडिट का मतलब - Cumulative Credit Meaning in Hindi

Cumulative Credit Meaning in Hindi
Cumulative Credit Meaning in Hindi

दोस्तों यदि आप भी Cumulative Credit Meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।


आज हम आपको बैंक से संबंधित जो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आया है उसके संबंधित सवालों का जवाब अच्छे से देने वाले हैं।

    Cumulative Meaning in Hindi

    Cumulative credit meaning in Hindi में अर्थ होता है संचित अर्थात जो संचित किया गया हो। साधारण शब्दों में कह दो थोड़े-थोड़े मात्रा में जो चीज इकट्ठे होती हो यानी कि उसे संचित किया गया हो।


    संचय, जुड़ने वाला, बढ़ता हुआ, क्रमिक जोड़ द्वारा बढ़ता हुआ यानी कि एक नियमित समय के साथ जब कोई चीज जुड़ती रहती है या फिर वह बढ़ता रहता है। तो उसे भी cumulative कहते हैं।


    नीचे दिए sentence के माध्यम से आप इसे और अच्छे तरीके से जान सकते हैं


    • Learning is a cumulative process. (सीखना एक संचयी प्रक्रिया है।)
    • The cumulative totals for each column are also entered. (प्रत्येक काॅलम के लिए संचयी योग भी दर्ज किए गए हैं)

    Cumulative Credit Meaning in Hindi

    हमें उम्मीद है कि आप cumulative शब्द के अर्थ के बारे में जान चुके होंगे लेकिन यदि आपको बैंक शाखा से संबंधित Cumulative Credit से संबंधित मैसेज भेजा गया है और आप यह समझ नहीं पा रहे हैं और आपको नहीं पता कि इसके आगे आपको क्या करना चाहिए।


    तो बेफिक्र रहिए क्योंकि बैंक संबंधित इस मैसेज का अर्थ हम आपको उदाहरण के माध्यम से समझाने वाले हैं।


    हम सभी यह बात बड़े अच्छे से जानते हैं कि हर बैंक की कुछ लिमिट होती है यानी कि Credit C/C Bank Account या Saving Bank Account में होने वाली transaction Limit अलग-अलग हो सकती है।


    यानी कि साल भर या महीने के अंदर अपने बैंक अकाउंट से हम कितनी राशि को जमा या निकासी कर सकते हैं बैंक के द्वारा इसके लिए एक लिमिट निर्धारित की जाती है।


    जब भी हम किस limit को Cross कर लेते हैं यानी कि एक limit से ज्यादा Amount का transaction कर लेते हैं तो बैंक के द्वारा हमें यह मैसेज भेजा जाता है जो कि कुछ इस प्रकार का है - 


    Cumulative credit on your a/c - xxxxxx0012 have reached 80% of Threshold limit fixed on your a/c. Pls contact your branch to update the Threshold limit in the a/c.

    उपरोक्त massage का अर्थ है कि आपने अपने बैंक अकाउंट की लिमिट का 80% तक का इस्तेमाल कर लिया है इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने के लिए या अपडेट कराने हेतु अपने बैंक ब्रांच में विजिट कर सकते हैं।

    Also Read This Post

    बैंक जाते समय अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न अगर उपलब्ध हो तो जरूर लेकर जाएं।


    ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें

    Conclusion

    हमें उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Cumulative Credit Meaning in Hindi के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे और उनकी तरफ से जो आपको मैसेज भेजा गया है।


    उसके बारे में भी अच्छे से जान गए होंगे यदि आपको हमारा अटकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

    Post a Comment