Search Suggest

CMS का फुल फॉर्म क्या है - CMS Full Form जानें

अगर आप भी CMS Full Form in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि CMS का फुल फॉर्म content management system होता है।

CMS का फुल फॉर्म क्या है - CMS Full Form जानें


CMS Full Form

अगर आप भी CMS Full Form in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि CMS का फुल फॉर्म content management system होता है। 

अगर आप यह जानना चाहते हैं हिंदी में इसका अर्थ क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें हिंदी में का अर्थ सामग्री प्रबंधन प्रणाली है। CMS एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि आपको वेबसाइट बनाने और उसे मैनेज करने की फैसिलिटी देता है इसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार का वेबसाइट बना सकते है।

    CMS क्या है

    एक content management system, जिसे अक्सर CMS के रूप में जाना जाता है, यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो उपयोगकर्ताओं को विशेष टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता के बिना वेबसाइट पर content बनाने, उसे manage करने और Arange करने में मदद करता है।

    आसान भाषा में, एक CMS एक ऐसा उपकरण है जो आपको बिना किसी शुरुआत के सभी कोड लिखने की आवश्यकता के बिना एक वेबसाइट बनाने में मदद करता है। 


    Web Page बनाने, छवियों को संग्रहीत करने और अन्य कार्यों के लिए अपना स्वयं का सिस्टम बनाने के बजाय, CMS आपके लिए सभी बुनियादी आधारभूत संरचना सामग्री को संभालती है ताकि आप अपनी वेबसाइट के अधिक अन्य महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

    CMS के फायदे

    1. ऐसे कई सारे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि एक बेबसाइट को कई लोगों द्वारा एक साथ मैनेज किया जा सकता है।
    2. आपके द्वारा किया गया कार्य को कब पब्लिश करना है आप Schedule Set कर सकते हैं।
    3. साइट को अच्छे से maintain करने में आपकी सहायता करता है।
    4. इसमें आप कई सारे थीम्स और प्लगइन के इस्तेमाल से वेबसाइट के डिजाइन को चेंज कर सकते हैं।
    5. आपकी वेबसाइट पर डिजिटल कंटेंट को मैनेज करना इसमें बहुत ही आसान है।
    6. कई अच्छे सीएमएस प्लेटफार्म फ्री सर्विस देते हैं जैसे कि: wordpress, Blogger इत्यादि।

    CMS की विशेषताएं

    1. CMS के इस्तेमाल से वेबसाइट बनाना काफी आसान है।
    2. वेबसाइट बनाने से पहले उतार कभी भी आप अपनी वेबसाइट का डिजाइन चेंज कर सकते हैं।
    3. इसमें Free Template की सुविधा भी दी जाती है।
    4. इसमें डिजिटल कंटेंट को बनाना और मैनेज करना काफी आसान है।
    5. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार कार्य करने में आपकी सहायता करता है।
    6. इसमें आप अपने एडमिन पैनल की भाषा को किसी भी भाषा में चेंज कर सकते हैं।
    7. आपके डिजिटल कौन-कौन से संबंधित सारे डेटा को आप डिटेल में देख सकते हैं।
    8. कई प्रकार के प्लगइन इस्तेमाल कर सकते हैं।
    9. अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं।
    10. अपने कांटेक्ट को एडिट और अपडेट कर सकते हैं।
    11. सीएमएस प्लेटफॉर्म का इंटरफेस काफी सिंपल और सुरक्षित होता है इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।
    12. आपके वेबसाइट को अध्ययन करने में आपकी सहायता करता है।
    13. बिना कोडिंग कि आप एक बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं।

    सबसे बढ़िया CMS Platform

    • Wordpress
    • Blogger
    • Wix
    • Weebly
    • TextPattern
    • Squarespace
    • Expression Engine
    • Joomla
    • TYPOlight
    • Silverstripe
    • Umbraco
    • Agility CMS
    • TYPO 3
    • Bloomreach
    • Kentico
    • DotCMS
    • HostCMS
    • SharePoint

    CMS से बनाई जाने वाली वेबसाइट

    • Static websites
    • Blogs
    • eCommerce stores
    • Forums
    • Social networks
    • Online courses
    • Membership sites
    • Portfolios
    • Etc.

    Conclusion

    आज के इस पोस्ट में आपने CMS Full Form in Hindi के बारे में जाना। आपको यह पोस्ट कैसा लगा और यह तो आप CMS के बारे में कोई सवाल हम से पूछना चाहते हैं आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

    Post a Comment