ई-श्रम कार्ड डाउनलोड - E Shram Card Download Kaise kare
अगर आप भी "E shram card download kaise kare", How to Download UAN card के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं।
आज हम आपको shram card download कैसे करें इससे संबंधित पूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं जहां पर आप अपना shram card download करना आसानी से सीख जाएंगे और अपना खुद का ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ई-श्रम कार्ड क्या है और E Shram Card कैसे बनाएं?
भारत में असंगठित क्षेत्र के अंदर काम करने वाले लेबर और श्रमिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने अथवा श्रमिकों का रिकॉर्ड रखने के लिए श्रम कार्ड (UAN Card) बनाया जाता है।
वह व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में काम कार्य करता है और उसकी आयु 16 से 60 वर्ष के अंदर है मैं अपना ही श्रमिक कार्ड बना सकता है ई श्रम कार्ड आधार कार्ड के जैसे होता है जोकि 12 अंकों का होता है।
जोकि आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है सरकारी योजनाओं के चलते इ श्रम कार्ड लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में दी जाती है
जिसके अंदर श्रमिकों को समय-समय पर सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यदि आप भी असंगठित क्षेत्र के अंदर काम करने वाली महिला या पुरुष हैं तो हम आपको बता दें कि आपको अपना श्रमिक कार्ड जरूर बनाना चाहिए ताकि आप भी ई-श्रम कार्ड (UAN Card) के अंदर आने वाले लाभार्थियों में नामांकित हो जाएं।
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
आप E Shram Card Download किसी भी सीएससी सेंटर (Common Service Center) में जाकर बना सकते हैं इसके लिए जरूरी दस्तावेजों कुछ इस प्रकार है :
- Aadhaar Card
- Aadhaar Linked Active Mobile Number
- Bank Account Details
- Age Should Be Between 16-59 years
ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How To Download E sharm Card
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Esharm वेबसाइट खोलें।
आधार लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करें और Captcha भरें।
आपके आधार लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा उसे दर्ज करें
अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और फिर से भेजा गया नया ओटीपी दर्ज करें।
Validate पर क्लिक करें।
अब आप ई श्रम कार्ड Holder Name और Download UAN Card Option स्क्रीन पर देख सकते हैं।
Download UAN Card Option पर क्लिक करें और E Shram Card Download करें।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप अपना ही श्रम कार्ड डाउनलोड करना सीख चुके होंगे और अब आप अपना "E Shram Card download" कर पाएंगे यदि ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के फायदे | Benefits of UAN Card
आज के इस पोस्ट में हम आपको shram card download कैसे करें और श्रम कार्ड के फायदे से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं।
दोस्तों यदि आप ऐसे श्रमिक हैं जो कि असंगठित क्षेत्रों के अंदर कार्य करते हैं तो आपको E-Shram Card जरूर बनवाना चाहिए ताकि आप सरकारी योजनाओं के चलते दिए जाने वाले लाभ के पात्र बन सके।
- सस्ती बिजली मिलती है।
- गर्भवति महिला को पोषण आहार के लिए पैसा।
- प्रसव होने के बाद महिला के खाते मे पैसा।
- परिवार के मुख्यिा की म्रत्यू पर पैसे
- भूमीहीन श्रमिक को मकान की व्यवस्था।
- स्वरोजगार के लिए लोन मिलता है।
- नि: शुल्क शिक्षा की व्यवस्था।
- गम्भीर बीमारी की स्थिति मे फ्री ईलाज।
- श्रमिक की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशी।
- ई रिक्शा के लिए सब्सिडी।
- लड़कियों की शादी पर पैसा।
- तेंदू पत्ता तोड़ने वालों के लिए फायदे मंद।
- अतिरिक्त छात्रवति।
- मजदूर को साइकिल और औजार खरीदने के लिए अनुदान।
- समय समय पर सरकार के द्वारा दिये जाने वाले अन्य लाभ।
Conclusion
आज का यह पोस्ट E Shram Card Download से संबंधित था जहां पर आपने ई श्रम कार्ड क्या है कि श्रम कार्ड के फायदे के बारे में जाना।
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हम अपने वेबसाइट पर काफी जानकारियां शेयर करते हैं आप हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।