वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
आज हम आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें इसके दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट Download कर सकते हैं
इस पोस्ट में आज हम आपको ऐसे दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकता है Covid 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट Download करने का यह तरीका काफी आसान और तुरंत Vaccine Certificate Download करने वाला है।
तो आइए दोस्तों जानते हैं कि आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आज हम आपको अलग-अलग Corona Vaccine Dose 1 Vaccine Certificate और Corona Vaccine Dose 2 के लिए Detailed vaccine Certificate Download करना चाहते हैं तो उसका तरीका भी आज हम आपको बताने वाले हैं।
#1. Whatsapp Se Vaccine Certificate Kaise Download Karen
दोस्तों क्या आप जानते हैं बड़े आसानी से व्हाट्सएप के जरिए आप अपना Covid Vaccine Certificate Download कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। और उसमें Whatsapp Download होना चाहिए।
आइए जानते हैं आप Whatsapp
से कैसे अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
डाउनलोड कर सकते हैं :
- सबसे पहले जिस भी नंबर से आपने Vaccine Registration किया हुआ था उस नंबर पर व्हाट्सएप खोलें।
- उसके बाद इस नंबर 90131 51515 को अपने व्हाट्सएप में save करें।
- अब अपने Vaccine Registered Mobile Number से इस 90131 51515 Whatsapp Number के ऊपर Covid Certificate टाइप करके Massage Send करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
- अब इस OTP को 90131 51515 WhatsApp number पर फिर से सेंड करें।
- अब आपको 30 सेकेंड इंतजार करना है उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दर्ज किए गए सभी मेंबर्स की लिस्ट दिखाई देगी।
- जिस मेंबर कलेक्शन सैटिफिकेट ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके आगे लिखी हुई संख्या टाइप करें। और सेंड कर दें
- अब आपका Vaccine Certificate आपको Whatsapp Chat में दिख जाएगा आप इसे Open कर सकते हैं।
- यदि आप फिर से किसी मेंबर का Vaccine सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो Y Type करके फिर से सेंड करें और नंबर के साथ लिखी गई संख्या को Massage Type करके सेंड करें।
इस तरह से आप अपनी फैमिली मेंबर्स का Vaccine Certificate बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह Vaccine Certificate Download करने का बहुत ही अच्छा तरीका है और काफी आसान भी है।
यदि आप Cowin Website इसे अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट अलग-अलग Vaccine Dose के लिए Detailed डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया दूसरा तरीका फॉलो करें।
#2. Cowin Website Se Vaccine Certificate Kaise Download Karen
आइए जानते हैं Cowin Website से आप कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने वैक्सीन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Cowin Website पर Login करें।
- Cowin Website में लोगिन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
- अब आप स्क्रीन के ऊपर सभी Family Members Vaccine Details देख सकते हैं।
- आप प्रत्येक फैमिली मेंबर के नाम के नीचे Vaccine Certificate का ऑप्शन अलग-अलग Vaccine Dose 1 or Dose 2 के लिए देख सकते हैं।
- Certificate Button पर क्लिक करके अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
तो दोस्तों देखा आपने Vaccine Certificate करना कितना आसान कार्य है इसके लिए आपको किसी भी Cyber Cafe या फिर सरकारी कार्यालय, Vaccine Center और हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं है इसे आप घर पर ही अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं।