Search Suggest

How To Start Jeans Business | Business Ideas In India

If you want to know about best business ideas in india then visit our website and know about full case study about jeans business in india.

How To Start Jeans Business In India Full Case Study


Jeans business in india, business ideas

अगर आप भी Business ideas, Business ideas in india, Small Business ideas, Manufacturing Business In India With Full Case Study के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं


चलिए समझते हैं इस rough and tough Business Model के बारे में

    सबसे पहले जान लेते हैं कि jeans, indian garments में कहां खड़ा है अगर india की बात करें तो flying machine ने 80 के दशक मैं india में सबसे पहले denim को Introduce किया था


    धीरे-धीरे levis और गारमेंट कैट फॉर्म india में आ गए india के Denim हर साल 15 से 18% की दर से ग्रो कर रही है अगर india के युवा की बात करें तो वह डेनिम को कैजुअल वेयर के रूप में नहीं देखते

    यह भी जरूर पढ़ें :

    उनके लिए यह एक फैशन  स्टेटमेंट है‌ लगभग 85% डेनिम product पुरुषों के लिए बनते हैं और 10 परसेंट product महिलाओं के लिए बनते हैं और इसी के साथ पांच परसेंट product बच्चों के लिए बनते हैं।


    आज डेनिम प्रोड्यूस करने के मामले में india की कैपेसिटी लगभग 1 मीटर पर साल है


    दुनिया में लगभग जितने भी डेनिम बनते हैं उसका आधा एशियाई रीजन में बनता है डेनिम का ग्लोबल Market लगभग 64 बिलीयन डॉलर्स है


    और आपके कबर्ड में भी ज्यादातर डेनिम jeans ही होंगे

    Business Ideas In India For Beginners | New Business Ideas In Hindi


    Jeans manufacturing ideas

    अगर इस Business Idea की बात करें तो यह india में एक बहुत ही अच्छा Business Model है सबसे ज्यादा फेमस है रेडीमेड jeans।


    रेडीमेड jeans हर एज ग्रुप में पॉपुलर है और 2022 तक india में हर साल लगभग 60 लाख jeans पैंट की जरूरत पड़ेगी।


    तो आइए अब हम आपको ऐसी Business Idea बताते हैं जिससे कि आप अपनी खुद की jeans Company शुरू कर सकते हैं।

    इसके लिए सबसे पहले Market और अपॉर्चुनिटी की बात कर लेते हैं

    india में जितने भी Branded jeans उपलब्ध हैं उनसे कई ज्यादा पॉपुलर है नॉन Branded jeans


    क्योंकि डेनिम और Levis की jeans काफी महंगे बिकते हैं।


    जो कि आम व्यक्ति के खर्च से बाहर होते हैं कभी शौकिया तौर पर खरीद लिया वह तो अलग बात है लेकिन शोरूम और मॉल में हम भी रीजनेबल कपड़े ही ढूंढते हैं।


    इसलिए india में नॉन Branded jeans ज्यादा पॉपुलर है और इनका Market ग्रोथ india में हर साल 5 से 12 परसेंट की दर से बढ़ रहा है।


    अगर आप manufacturing की तरफ जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले capital और investment के बारे में निर्णय लेना होगा।


    क्योंकि कोई भी Business स्टार्ट करने से पहले capital और investment की जरूरत होती है।


    क्योंकि फैक्ट्री के लिए जगह ढूंढना मशीन लगाना और उन्हें खरीदना यह सब बिना पैसों के संभव नहीं है।


    इसलिए अगर आप manufacturing Company के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए investment करना बहुत जरूरी है और एक अच्छा capital होना भी बहुत आवश्यक है


    और उससे पहले सबसे पहला काम जो आता है वह Company Registration का।


    जी हां दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी Company को रजिस्टर कराना पड़ेगा

    #1. Private Limited Company Registration

    जिसके लिए आपको Company लाइसेंस लेना पड़ेगा इसके लिए आप Private Limited Company रजिस्टर करा सकते हैं इसने Company के फाउंडर खुद अपनी इच्छा से Company को खड़ा करते हैं।


    Private Limited Company शुरू करने के लिए Minimum capital 100,000 होता है।


    और हम आपको बता दें कि Private Limited Company खोलने के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है


    एक Private Limited Company में 200 कर्मचारी हो सकते हैं


    एक Private Limited Company को आम लोगों में अपने शेयर बेचने की अनुमति नहीं होती है


    अगर यह सारी खासियत Company में है तो वह अपने नाम के पीछे Private Limited Company लगा सकती है।


    चलिए अब बात कर लेते हैं सोल प्रोपराइटरशिप की।


    इस तरह की Company में एक ही व्यक्ति Company का मालिक होता है


    और हम आपको बता दें कि india में इस तरह की Company रजिस्टर कराना काफी आसान काम है ऐसे में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, और रेंट एग्रीमेंट, रजिस्टर्ड ऑफिस प्रूफ की जरूरत पड़ती है।


    यह सब डॉक्यूमेंट, पूरा होने के बाद आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से मिलकर उससे Company Registration का काम करवा सकते हैं और फिर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

    #2. One Person Company Registration

    अगला ऑप्शन है One Person Company का।


    2013 से पहले india में Company Registration के लिए दो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की जरूरत पड़ती थी।


    लेकिन 2013 के बाद india में एक व्यक्ति के साथ Company शुरू करने का अधिकार भी दे दिया।


    Private Limited Company के मुकाबले इसे मैनेज करना काफी आसान है। लोन जल्दी मिल जाता है, और डिजिटल सिगनेचर, Company एडिफिकेशन नंबर, के अप्रूवल के साथ ही इसे शुरू किया जा सकता है।


    और अगर आप यह Business किसी पार्टनर के साथ शुरू करना चाहते हैं


    तो फिर आप partnership firm बनाएं। इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ मिलकर partnership डीड बनानी पड़ेगी। जिसमें आपकी Company को लेकर सारी नियम और शर्तें होंगी। जिसमें यह तय होगा कि Company कैसे चलेगी और Company से गेन किया गया profit किस अनुपात में शेयर किया जाएगा। 


    partnership firm होना काफी आसान होता है इसमें profit और रिस्क भी पार्टनर्स में शेयर किया जाता है। और अगर किसी कारणवश Company ना चले या फिर Company को बंद करना हो तो ऐसी Company को वाइंड अप करने का प्रोसेस भी काफी आसान होता है


    Company की कई जिम्मेदारियां भी पार्टनर्स में बंट जाती हैं। लेकिन Company सही से चलती रहे इसके लिए Company के पार्टनर के बीच सहमति बहुत जरूरी होती है।

    #3. Gst Registration

    अब बात कर लेते हैं GST Registration की।


    GST आने के बाद किसी भी Company को शुरू करने के लिए GST Registration करना बहुत ही जरूरी हो गया है।


    Business करने के लिए आपको local authority से एक लाइसेंस भी लेना होगा। और अगर आपको गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी चाहिए तो आपको MSME में Registration भी करवाना पड़ेगा।


    एमएसएमई में अगर आप स्मॉल स्केल इंडस्ट्री वाला Registration करवाते हैं तो सब्सिडी मिलने के योग्य हो जाते हैं

    #4. EPF Registration

    Employee provident fund, Company के लिए काफी जरूरी है यानी कि इपीएफ Registration.


    जैसे ही आपकी Company में 20 से ज्यादा कर्मचारी हो जाएंगे तो आपको EPF Registration वैसे भी करवाना ही पड़ेगा।


    Employees State insurance मे भी Registration करवा दीजिए जिससे कि अगर कोई कर्मचारी बीमार पड़े तो उसका खर्चा आपको अपनी जेब से ना देना पड़े।

    #5. What Is Trademark Registration

    इतना सब करने के बाद आपको अपनी Company के लिए ट्रेडमार्क भी रजिस्ट्र‌‌ करवाना पड़ेगा।


    ताकि आप अपने Company के ब्रांड नेम को एस्टेब्लिश कर सकें।


    और अगर IEC कोड की बात करें तो अगर आप अपने product को india से बाहर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करवाना चाहते हैं तो आपको इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड भी लेना पड़ेगा।


    इतना सब करने के बाद आपको अपनी jeans Company के लिए लोकेशन भी देखनी पड़ेगी। जहां पर आप अपने Company की प्रोडक्शन यूनिट को सेट करेंगे।

    #6. Garments Business Ideas In India

    इसके लिए वाटर सप्लाई ड्रेनेज फैसिलिटी और इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ेगी।


    इसके बाद आपको रो मटेरियल की सप्लाई के लिए supplier को भी ढूंढना पड़ेगा। जो आपको धागे बटन जिपर , रिबन और लोगो सप्लाई करेगा।


    एक jeans प्रोडक्शन यूनिट में आपको स्टिचिंग मशीन, जीप स्टिचिंग मशीन, फोल्डिंग मशीन, स्टेन रिमूविंग मशीन, वॉशिंग मशीन, कटिंग मशीन, एंब्रॉयडरी मशीन, आईरानी मशीन, प्रिंटिंग मशीन और लोगो मेकिंग मशीन, और लेजर मशीन की जरूरत पड़ेगी। jeans Company के प्रोडक्शन और manufacturing की जानकारी के लिए कोशिश कीजिएगा कि आपको कोई इंडस्ट्रियल टूर मिल जाए।


    या कोई यूनिट डिजिट करने का मौका मिल जाए। अगर मैन पावर की बात करें तो आपको यह आपको इंडस्ट्री से ही हायर करने पड़ेंगे। जो अपने आर्ट एंड क्राफ्ट में माहिर हों।


    #7. Online Business Ideas In Hindi

    फैक्ट्री से product बनने के बाद आप इसे लोकल Market और डोमेस्टिक Market और इंटरनेशनल Market में उतार सकते हैं इसके बाद आप Alibaba, Amazon, Flipkart, Myntra पर भी अपना Online Business ला सकते हैं


    अच्छे डिस्काउंट के साथ डोमेस्टिक और ग्लोबल कस्टमर्स में अपनी jeans Company की जगह बना सकते हैं


    अब बात करते हैं jeans की होलसेल और रिटेल Business की।


    तो दोनों के लिए ही आपको एक शॉप या स्टोरों में या फिर मॉल चाहिए।


    इसके लिए आपको अपनी दुकान या फिर Business को रजिस्टर कराना पड़ेगा ।


    जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ आपको GST Registration करवाना पड़ेगा। 


    अगर आप को सस्ते में jeans और डेनिम product चाहिए तो अहमदाबाद का उल्हासनगर, दिल्ली का गांधीनगर, कोलकाता का मेटीयापुरथ सबसे बड़ा jeans हब है।


    अहमदाबाद की बात करें तो यहां से पूरे india में jeans product की सप्लाई होती है। पूरे india में jeans product की सप्लाई में अहमदाबाद 45% हिस्सेदारी रखता है।


    सबसे बढ़िया यह रहेगा कि आप खुद जाकर इन Market को एक्सप्लोरर करें। और भरोसेमंद supplier को ढूंढ कर उनसे डील करें। क्योंकि अगर सही दाम पर आपको सही Quality का product मिल जाएगा तो आपको ही profit होगा।


    #8. Best Tips For Jeans Business in india For beginners


    अगर आप बिना Company या फिर फैक्ट्री के अपनी jeans के product को बेचना चाहते हैं तो आप जेनेरिक jeans product पर अपना लोगो लगा कर बेच सकते हैं।


    अगर आप jeans Company के बारे में और ज्यादा Market रिसर्च करेंगे तो आपको और ज्यादा जानकारी मिलेगी। capital कितना लगाना है और investment कितना करना है कौन सी Quality बेहतर है और कौन सी jeans product ट्रेंडिंग है। इन सब की जानकारी आपको रिसर्च करने के बाद मिल जाएगी।


    अगर आपको फैशनेबल jeans चाहिए तो आप मुंबई जा सकते हैं। वहां पर ज्यादातर इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए ही product को तैयार किया जाता है।


    कोलकाता की मिटीयापुरथ में आपको सस्ती jeans product मिल जाएंगी जो कि 60 से ₹70 में शुरू होते हैं। और Quality के हिसाब से रेट बढ़ती ही जाती है।


    थोड़ी बेलयुवल और अच्छे रेट्स के product के लिए आप बेंगलुरु भी विजिट कर सकते हैं


    और ठीक-ठाक Quality की jeans के साथ आप सेल भी लगा सकते हैं।


    और बढ़िया Quality की jeans को आप स्टैंडर्ड रेट पर भी भेज सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी Branded jeans के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप Levis, ली, जॉन प्लेयर्स, की फ्रेंचाइजी और डीलरशिप लेनी पड़ेगी। 


    jeans Company को स्टार्ट करने के लिए यह Business Ideas आपको कैसा लगा। यह में इस पोस्ट पर कमेंट करके जरूर बताइएगा ताकि हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे अच्छे Business Idea लेकर आते रहे। इससे हमें और ज्यादा लिखने का मोटिवेशन मिलता है।

    Post a Comment