Search Suggest

Instagram Account Delete Kaise Kare | Deactivate Kaise Kare

दोस्तों Instagram Account Delete Kaise Kare या फिर अपने Instagram Account को Temporarily Deactivate करना चाह रहे हैं

Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare Step by Step Procedure

दोस्तों Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare या फिर अपने Instagram Account को Temporarily Deactivate करना चाह रहे हैं लेकिन Instagram Account Delete Or Deactivate करने के step by step procedure के बारे में नहीं जानते हैं तो चिंतित ना हों,

Instagram Account Delete kaise kare

Instagram Account Ko Permanently Delete Kaise Kare या फिर Instargam Account Ko Deactivate Kaise Kare इससे जुड़ी सारी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

    क्या आप जानते हैं आप अपने Instagram Account को दो तरीके से Deactivated / Delete कर सकते हैं इसमें आपको दो अलग-अलग Option दिए जाते हैं जिसमें आप एक तो अपने Instagram Account को Temporarily Deactivate कर सकते हैं और दूसरा Permanently Deactivate Delete कर सकते हैं।

    #1. Deactivate Instagram Account Temporarily

    Instagram Account Deactivate Kaise Kare या फिर किसी भी Step को Follow करने से पहले उसके बारे में जान लेना उचित होता है जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को टेंपरेरिली डीएक्टिवेट करते हैं 


    तो आपके Instagram Profile की जानकारी जैसे: Profile, Like, Comments, Posts, Story तब तक के लिए Instagram से Hide हो जाती है जब तक आप अपने Instagram Account को फिर से Login नहीं करते हैं।

    #2. Permanently Delete Instagram Account

    जब आप अपने Instagram Account को Permanently Delete कर देते हैं तो आपके Instagram Account के द्वारा की गई सारी Activity जैसे कि Profile, Likes, Comments, Highlights, Posts हमेशा के लिए Instagram से Delete हो जाती है।

    #3. Instagram Account Deactivate Kaise Kare Step By Step Procedure

    आइए जानते हैं Instagram Id deactivate kaise kare नीचे दिए गए steps को one by one Follow करें :-

    • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account में Login करना होगा।
    • इसके बाद आपको Top Right में User Profile Icon दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
    Instagram account permanently delete kaise kare

    • Edit Profile पर क्लिक करें।
    • जब आप नीचे Scroll करेंगे तो आपको “Temporarily disable my account” का Option दिख जाएगा।
    • आप अपना Instagram Account Deactivate किस वजह से कर रहे हैं यह सवाल आपसे पूछा जाएगा।
    • Drop-down Menu से अपना जवाब चुनें और अपना Password दर्ज करने के बाद “Temporarily disable account” बटन पर क्लिक करें।
    Instagram id delete kaise kare

    अपने मोबाइल से Instagram account Deactivate करने से संबंधित यह नीचे दिया गया video भी देख सकते हैं जिसमें आप Step By Step सारी Procedure को अच्छे से समझ सकते हैं

    अब आपका Instagram Account तब तक के लिए Deactivate हो चुका है जब तक आप इसे दोबारा Login नहीं करते।

    #4. Instagram Account Delete Kaise Kare Step By Step Procedure

    आइए जानते हैं Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।


    सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि आप अपने Instagram Account को Instagram App की सहायता से Permanently Delete नहीं कर सकते।


    • सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउजर में Instagram Account पर लॉगिन करें।
    • इसके पश्चात Your Account के section में Delete Your Account के ऊपर क्लिक करें
    How to delete insgram account permanently

    • Instagram Account Delete करने से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए Drop-down Menu का इस्तेमाल करें।
    • अपना पासवर्ड दर्ज करने के बाद Permanently Delete My Account button पर Click करें।
    Instagram account delete kaise kare

    अब आपका Instagram Account Permanently Delete हो जाएगा।


    अपने मोबाइल से Instagram account Delete करने से संबंधित यह नीचे दिया गया video भी देख सकते हैं जिसमें आप Step By Step सारी Procedure को अच्छे से समझ सकते हैं


    यदि आप Instagram Account Deactivate Kaise Kare से संबंधित सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।

    Post a Comment