Laser Printer क्या है - What Is Laser Printer in hindi
इस प्रिंटर में एक ड्रम होता है और एक Mirror Lense होता है इसके साथ ही इसमें एक टोनर भी लगा होता है जिसमें इंक होती है आपको बता दें की इन Printers में Dry Ink का Use किया जाता है और बाकी सभी प्रिंटर्स में Liquid Ink का प्रयोग किया जाता है Dry Ink को Printer के टोनर में भरा जाता है और Printer में लगे हुए Drum के ऊपर Paper लगा हुआ होता है
जब भी हम Printer को ऑन करते हैं तो एक Laser Beam Light, मिरर लेंस के ऊपर पड़ती है और यह लेजर बीम Mirror Lens से होते हुए सीधे Drum के ऊपर पड़ती है और ड्रम घूमने लगता है
इसी के साथ Drum धीरे धीरे गर्म होने लगता है और Toner में रखी हुई इंक पिघलने लगती है जैसे-जैसे ड्रम पर लगा हुआ Paper घूमता है उसी तरह टोनर में पिघली हुई Ink छोटे-छोटे Dots के रूप में Text And Image के रूप में छपने लगती है
यह छोटे Dots बहुत ही करीब करीब होते हैं जिसके कारण सुनहरे अक्षरों में बहुत ही अच्छा Print होता है
इसी तरह Printer को दिया गया डाटा छोटे-छोटे Dot के रूप में Paper पर छपने लगता है और Paper प्रिंट होकर बाहर निकल जाता है
Laser Printer एक ऐसा Printer होता है जो कि लेजर लाइट का प्रयोग करके Paper पर इमेज और टेक्स्ट को Print करता है 1975 में आईबीएम ने अपने मेनफ्रेम Computer के साथ इस Printer (Laser Printer Kya Hai) का उपयोग किया था।इसके बाद 1984 में इन Printer का आविष्कार Hewlett-Packard द्वारा किया गया। आपने फोटोकॉपी मशीन को तो देखा ही होगा यह यह Laser Printer ठीक उसी तरह से काम करता है।
लेजर प्रिंटर की विशेषता
Laser Printer स्पष्ट और तेज Printing करता है
दोस्तों यह Printer के साथ आप स्पष्ट और काफी तेजी से Print कर सकते हैं Paper को काफी अच्छे और क्लियर से प्रिंट किया जाता है
Laser Printer High Resolution Printing Karta Hai
दोस्तों इन Printer का Resolution काफी हाई होता है मतलब कि दोस्तों कितना ज्यादा Resolution हाई होगा उतना ही ज्यादा आपका Print Clear होगा इन प्रिंटर्स में आप 300 से लेकर 1200 DPI (Dot Per Inch) Resolution तक प्रिंट कर सकते हैं जो कि काफी बेहतर होता है
प्रिंटिंग के समय Laser Printer कम आवाज करता है :
इन Printer का एक और फायदा यह भी है कि यह प्रिंटिंग के दौरान कम आवाज करते हैं अगर आप भी अपने ऑफिस में ज्यादा शोर पसंद नहीं करते हैं यानी कि ज्यादा शोर से अपने ऑफिस का माहौल खराब नहीं करना चाहते तो आप यह Printer को खरीद सकते हैं
टेक्स्ट और इमेज प्रिंट (Text and Image Print)
इन Laser Printer के साथ Paper पर टेक्स्ट और इमेज दोनों को ही प्रिंट कर सकते हैं
अन्य माध्यम पर भी प्रिंट - Print On Other Medium Also
दोस्तों इन Printer (Laser Printer Kya Hai) से आप Paper के साथ-साथ Transparent Paper, PVC Plate, Plastic और Leather, Butter Paper पर भी प्रिंट कर सकते हैं तो दोस्तों अब आप इस Printer (Laser Printer Kya Hai) के सभी फायदों के बारे में जान चुके हैं और आप इसके फायदे और अपने कार्य के हिसाब से यह Printer लेने या नहीं लेने के बारे में अच्छे से निर्णय ले सकते हैं
Laser Printer के प्रकार -Types Of Laser Printers
#1. What Is laser Printer In Hindi - Personal Laser Printer
इन Printers का Use आप निजी इस्तेमाल के लिए कर सकते हैं यह प्रिंटर बाकी प्रिंटर्स के मुकाबले साइज में काफी छोटे होते हैं इन्हें आप आराम से किसी टेबल पर रख कर यूज कर सकते हैं यह Printer Simplex होते हैं यानी कि यह प्रिंटर एक समय में Paper के एक साइड ही टेक्स्ट को प्रिंट कर सकते हैं
इन Printers में एक Paper Tray भी होती है जिनमें आप 40 से 80 पेजेस एक साथ रख सकते हैं
यह प्रिंटर 1 मिनट में 12 से 20 पेज तक प्रिंट कर सकते हैं और 1 दिन में 100 से 200 पेज के प्रिंट कर सकते हैं दोस्तों वैसे तो Personal Printer Office के Use के लिए भी सही है लेकिन अगर आपके ऑफिस में ज्यादा Paper प्रिंट किए जाते हैं तो आप यह Printer भी ले सकते हैं
#2. What Is laser Printer In Hindi - Office Laser Printer
इन प्रिंटर्स (Laser Printer Kya Hai) का यूज़ ऑफिस के यूज़ के लिए किया जाता है इन्हें आप Computer के साथ कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं और यह साइज में यह Printer के मुकाबले थोड़े बड़े होते हैं Office Laser Printer डुप्लेक्स होते हैं यानी कि एक ही बार में Paper के दोनों साइड में टेक्स्ट और इमेज को प्रिंट कर सकते हैं
इन प्रिंटर्स के Paper Tray में आप 100 से लेकर 500 तक Paper को एक साथ रख सकते हैं Personal Laser Printer Laser Printer क्या है और यह Printer के के मुकाबले इनकी स्पीड काफी तेज होती है यह Printer 1 मिनट में 22 से 30 Paper को एक साथ प्रिंट कर सकता है
और 1 दिन में यह Laser Printer से आप 200 से 500 Paper को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं इसकी और खास बात यह भी है की इन प्रिंटर को आप एक से ज्यादा Computer के साथ जोड़ सकते हैं
दोस्तों अगर आप कोई सस्ता और टिकाऊ जिससे कि आप ज्यादा प्रिंट नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर के इन दो प्रिंटर्स को आप अपने ऑफिस यूज़ के लिए ले सकते हैं इसके साथ ही Laser Printer के और भी कई प्रकार होते हैं जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं
#3. Laser Printer kya hai - Workgroup Laser Printer
यह Printers Office Work के लिए ही होते हैं लेकिन यह कार में काफी बड़े होते हैं और आप इन्हें जमीन पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादा बड़े होने के कारण इन्हें आप किसी टेबल पर नहीं रख सकते यह Printer Duplex होते हैं यानी कि एक ही बार में Paper के दोनों साइड प्रिंट कर सकते हैं
इन्हें आप कई सारे Computer के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं इन Laser Printer के Paper Tray में आप 1500 से 2500 Paper एक साथ में रख सकते हैं 1 मिनट में यह Printer 60 से 75 Paper एक साथ प्रिंट कर सकते हैं और अगर एक दिन की बात की जाए तो यह Laser प्रिंटर्स (Laser Printer Kya Hai) 1 दिन में 500 से 1500 Paper को प्रिंट कर सकता है
#4. Laser Printer क्या है - Production Laser Printer
इन Printer का यूज़ उस जगह पर किया जाता है जहां लगातार Paper को प्रिंट करने की आवश्यकता होती है जैसे कि किताबों को प्रिंट करने, Magazine को प्रिंट करने में, NewsPaper को प्रिंट करने में, इसका इस्तेमाल किया जाता है आकार में बड़े होने के कारण इन्हें भी आप जमीन पर रखकर ही यूज कर सकते हैं यह Printer डुप्लेक्स होते हैं और एक ही बार में Paper के दोनों साइड प्रिंट कर सकते हैं
इन Printer के Paper Tray में आप 2500 से 7500 Paper एक साथ रख सकते हैं 1 मिनट में यह Printer 60 से 135 Paper को प्रिंट कर सकता है और अगर एक दिन की बात की जाए तो यह Printer 70000 Paper को एक दिन में ही Print कर सकता है बाकी प्रिंटर्स के मुकाबले इन प्रिंटर्स (Laser Printer Kya Hai) की Speed काफी ज्यादा होती है
Laser Printer kya hai - Laser Printer की कमियां
वैसे तो इन Printers की काफी कम कमियां है लेकिन फिर भी हम अपने यूजर्स को पूरी जानकारी देना सही समझते हैं और इसकी कमियों को ध्यान में रखते हुए आप इसे खरीदने का निर्णय भी कर सकते हैं
Laser Printer की कमियां कुछ इस प्रकार से है :
- Color Laser Printer अधिक महंगे होते हैं
- इनमें अधिक Electric Power की आवश्यकता होती है
- टोनर को बदलना Printers के आकार के हिसाब से महंगा होता है
Laser Printer kya hai - कौन सा Printer खरीदें ?
Laser Printer खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें
लेजर प्रिंटर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छा लेजर प्रिंटर खरीद सकते हैं
#1. Monochrome And Color Printer
दोस्तों अगर आप अपने Office Work के लिए Color Print करना चाहते हैं तो आप इंकजेट प्रिंटर ले सकते हैं क्योंकि लेजर प्रिंटर में Color Print Cost काफी ज्यादा पड़ जाता है और अगर आप ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करना चाहते हैं तो आप लेजर प्रिंटर ले सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
#2. Single Functional Printer And Multifunctional Printer
लेजर प्रिंटर खरीदते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जो आप प्रिंटर ले रहे है वह single-functional है या multi-functional यानी कि आपको यह बात ध्यान में रखनी है क्या यह प्रिंटर फोटोकॉपी, स्कैनिंग भी कर सकता है या नहीं ।
सिंगल फंक्शनल लेजर प्रिंटर से आप केवल कंप्यूटर के द्वारा ही प्रिंट कर सकते हैं और मल्टीफंक्शनल लेजर प्रिंटर में आपको स्कैनिंग और फोटोकॉपी की सुविधा भी दी जाती है इसलिए यह बातें आपके पैसे बचा सकता है इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब से लेजर प्रिंटर खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है
#3. Printer Connectivity
लेजर प्रिंटर खरीदते समय आपको प्रिंटर की कनेक्टिविटी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको यह जांच कर लेनी चाहिए कि प्रिंटर में USB Connectivity, Wifi Supported Features है या नहीं।
#4. Cost Per Page
दोस्तों प्रिंटर लेते समय तो आपको एक बार खर्चा करने की जरूरत होती है लेकिन लगातार प्रिंट करने के लिए आपको प्रिंटर पेपर को हर बार खरीदना पड़ेगा इसलिए Per Page Print Cost कितना है इस बात का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।
#5. Printer Size
यह बेहद जरूरी है कि प्रिंटर खरीद से समय आप उसके साइज और वजन का ध्यान जरूर रखें क्योंकि अगर आप इसे ऑफिस वर्क के लिए ले रहे हैं तो अपने ऑफिस में ज्यादा गिराब करने वाले प्रिंटर लेना आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगा । इसलिए प्रिंटर के साइज और उसके वजन के बारे में अच्छे से जांच कर ले
TOP 5 सर्वश्रेष्ठ लेजर प्रिंटर (Top 5 Best Laser Printer)
- HP Laserjet M1005 - Multifunction Monochrome Laser Printer
- Brother DCP-B7500D Multifunction Monochrome Laser Printer with Auto Duplex Printing
- Canon MF244DW Digital Multifunction Laser Printer
- Pantum P2500W Laser Printer
- Canon imageCLASS LBP2900B Single Function Laser Monochrome Printer
Conclusion
दोस्तों आप Laser Printer Kya Hai और यह Printer के कितने प्रकार होते हैं इसके साथ ही यह Printer के लाभ तथा हानियों के बारे में जान चुके हैं अब आप Printer लेने या फिर ना लेने के बारे में चुनाव कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट करके हमारा मनोबल जरूर बढ़ाएं ताकि हम ऐसे ही बेहतरीन Topics पर आपके लिए लिखते रहें।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।