Search Suggest

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ Number Kaise Pta Karen - CIF/Client ID

Central Bank Of India का CIF Number कैसे पता करे ? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता करे - CIF/Client ID


CENTRAL BANK OF INDIA CIF NUMBER


Central Bank Of India का सीआईएफ नंबर (CIF Number) कैसे पता करे ? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं


    Central Bank Of India का CIF Number कैसे पता करे ? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही वेबसाइट पर पहुंच चुके हैं


    आज हम आपको सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर को पता कैसे करते हैं How to know bank cif number, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि बैंक के जरूरी कामों में हमें CIF Number की जरूरत कभी भी पड़ सकती है


    अगर आपका भी Bank Account सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको अपने बैंक अकाउंट के सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर के बारे में जानकारी तो जरूर होनी ही चाहिए



    लेकिन इससे पहले यह जानना भी जरूरी है कि Central Bank Of India का CIF Number क्या होता है


    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF Number क्या होता है

    (cif number kya hota hai) -


    दोस्तों जब भी आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया या किसी अन्य बैंक में अपना Bank Account खुलवाते हैं तो बैंक की तरफ से आपके खाते से जुड़ा हुआ CIF Number जारी किया जाता है यह सीआईएफ नंबर आपके Account Number से जुड़ा हुआ होता है


    CIF का पूरा मतलब Customer Identification File होता है और यह एक डिजिटल फाइल होती है आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी CIF Number से जुड़ी होती है


    Fund-Transfer, Account Verification, Transactions, ऐसी कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं हैं जिनमें आपको सीआईएफ नंबर की जरूरत पड़ती है


    Central Bank of India का CIF Number कैसे पता करे :


    #1. Net Banking की सहायता से -


    Cif Number


    अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर का पता कर सकते है


    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेट बैंकिंग के पोर्टल पर जब आप लोग इन करते हैं तब सबसे ऊपर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा CIF Number देख सकते हैं


    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीआईएफ नंबर पता करने के और भी बहुत तरीके हैं जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।


    #2. Central Bank of India M-Passbook -



    Central Bank Of India Cif Number


    यह एक प्रकार की डिजिटल पासबुक होती है जिसे Cent M-Passbook भी कहा जाता है अगर आप भी इस डिजिटल पासबुक का उपयोग करते हैं तो आप अपने सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं


    • सबसे पहले अपने M-passbook में login करें
    • यूजर प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाएं
    • यहां आपको अपना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का CIF Number दिख जाएगा

    #3 Customer Care को कॉल करें -


    Central Bank Of India (CBI) द्वारा अपने कस्टमर्स को काफी अच्छी सेवाएं दी जा रही हैं अगर आप नेट बैंकिंग और M-passbook दोनों का ही प्रयोग नहीं करते हैं 


    या फिर अगर आपके पास यह दोनों उपलब्ध नहीं है तो आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना सीआईएफ नंबर जान सकते हैं


    आपके Bank Passbook के ऊपर Customer Helpline Number दिया गया होता है उसे डायल करके आप कस्टमर अधिकारी से बात कर सकते हैं और उन्हें सही से जानकारी देकर अपना CIF Number जान सकते हैं


    #4. बैंक ब्रांच में जाकर -


    उपरोक्त तीनों उपाय अगर आपके काम के नहीं हैं या किसी कारणवश आप इन तीनों उपरोक्त सेवाएं जैसे कि M-Passbook, Net Banking, का उपयोग नहीं करते हैं या फिर कस्टमर हेल्पलाइन नंबर कनेक्ट नहीं हो रहा हो तो तो आप अपने बैंक में जाकर सीआईएफ नंबर की जानकारी ले सकते हैं


    क्योंकि CIF Number जानने का यह सबसे सरल तरीका है


    Central Bank Customer Care Number (बैलेंस चेक करने का नंबर) -


    Central Bank Customer Care No, central bank balance enquiry number, central bank toll free numberहम आपको नीचे प्रोवाइड करवा रहे हैं जिससे कि आप बैंकिंग से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं बैंक अधिकारी से बात करके आप अपनी समस्याओं का हल निकाल सकते हैं 

    और M-Passbook, सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग, सेंट्रल बैंक आईएफएससी कोड, तथा बैंकिंग से जुड़ी कोई भी बात बैंक अधिकारी से बात करके जान सकते हैं

    Central Bank Toll Free Number
    Central Bank Helpline Number1800 22 1911
    Central Bank Customer Care Number (Credit Card Call Center)1800 222 368, 66387743

    सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के सेविंग बेंक एकाउंट का CIF - Customer Information File number निम्न तरीके से मिल सकता है।

    1. आपकी बैंक पास बुक के पहले पेज पर जो डिटेल रहते हैंं, वहाँ मिल जायेगा। यदि नहीं मिलता है तो, अपनी चैक बुक देखिये शायद उस पर लिखा हो, यदि वहांँ भी नहीं है तो,
    2. आप अपने बैंक की ब्राँच में जाकर पूछ सकते हैं। अपनी पास बुक ले जाईये क्योंकि आपके एकाउंट नम्बर की जरूरत पड़ेगी।
    3. आप अपने Net Banking Portal पर जाकर लाग इन करें , वहाँ पता चल जायेगा।

    स्टेट बैंक आफ इंडिया का CIF नम्बर पास बुक के पहले पेज पर एकाउंट नम्बर के ऊपर हमेशा प्रिंट होता है। इस तरह से।

    Conclusion


    एक बैंक खाता धारक को सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर (CIF Number) की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ATM PIN Generate करने और कई तरह की Bank Transactions करने के लिए सीआईएफ नंबर की जरूरत पड़ती है इसे किसी पेपर या अन्य माध्यम से नोट करके जरूर रख लेना चाहिए।

    Tags:


    #1. central bank customer care number, #2. बैंक बैलेंस चेक करना, #3. बैलेंस चेक करने का नंबर, #4. central bank net banking, #5. ifsc code central bank, #6. central bank online, #7. सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर


    Post a Comment