Uric Acid Symptoms In Hindi | Uric Acid बढ़ने के लक्षण
शरीर में यूरिक एसिड ( Uric Acid Symptoms In Hindi ) का उत्पादन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है सामान्य से अधिक मात्रा में उत्पादित यूरिया किडनी द्वारा फिल्टर करके मूत्र मार्ग द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है
लेकिन समस्या तब पैदा होती है जब Uric Acid Level सामान्य Uric Acid से अधिक आने लगता है
Uric Acid बढ़ने के मुख्यत: दो कारण होते हैं
- सामान्य से अधिक Uric Acid का शरीर में बनना।
- किडनी द्वारा Uric Acid का कम निस्तारण करना
तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि Uric Acid का लेबल हमारे शरीर में क्यों बढ़ता है Purience Nitrogen तृप्त अवयव होते हैं जो लगभग सभी खनिज तत्व में पाए जाते हैं किसी में कम तो किसी में ज्यादा, जब यह Purience नाइट्रोजन विघटित होते हैं तो Uric Acid बनता हैयह Uric Acid रक्त के माध्यम से प्रवाहित होता हुआ हमारी किडनी तक पहुंचता है
जहां पर किडनी द्वारा Uric Acid को फिल्टर करके मूत्रमार्ग द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन कभी-कभी इतना अधिक Purience Nitrogen विघटित होता है जिससे Uric Acid बनता है।
लेकिन किडनी द्वारा इसका निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पाता और यह हमारे शरीर के जोड़ों में जाकर धीरे-धीरे जमा होने लगता है। जब यह Uric Acid हमारे शरीर के जोड़ों, घुटनों, पैरों और हाथों की उंगलियों के अंदर जमा हो जाता है।
तो हमें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जोड़ों में अकड़न सूजन जैसी समस्याएं धीरे-धीरे हमें अपने शरीर में दिखने लगती हैं। इसी प्रकार हम अपने आप को किसी अपंग व्यक्ति की भांति महसूस करने लगते हैं और हमें चलने भागने दौड़ने और कोई भी काम करने में काफी कठिनाई होती है।
Uric Acid Symptoms In Hindi | Uric acid बढ़ने के कारण क्या है
Uric Acid बढ़ने के कुछ कारण भी होते हैं नशीले पदार्थों का सेवन करना जैसे गुटका, तंबाकू, शराब जैसी चीजों का अधिक सेवन हमारे शरीर के Uric Acid level को बढ़ाता है।
इसके अलावा Uric Acid बढ़ने के हमारे शरीर में और भी कारण हो सकते हैं जैसे किडनी का सही से कार्य ना करना, थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों का होना और इसके साथ ही यह बीमारी वंशानुगत तरीके से भी हो सकती है जैसे माता-पिता को यह बीमारी बच्चों तक भी पहुंच सकती है और उनके शरीर का Uric Acid लेवल बढ़ने लग सकता है
साथ ही कुछ एंडोक्राइनन रोग जैसे डायबिटीज के होने से भी हमारे शरीर में Uric Acid लेवल बढ़ जाता है
इसके साथ ही Uric Acid बढ़ने के और भी कारण हो सकते हैं जैसे कैंसर आदि बीमारियों के लिए बनी दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करना और BP जैसे गंभीर बीमारियों से संबंधित दवाओं का सेवन, पेनकिलर जैसी दवाओं का सेवन करना भी हमारे शरीर में Uric Acid बढ़ने का एक मुख्य कारण है।
तो आपको प्रयास यह करना है कम से कम एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना है क्योंकि ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करने से भी हमारे शरीर में Uric Acid लेवल बढ़ता है
#1. मांसपेशियों में सूजन आना
जी हां दोस्तों यूरिक एसिड के उच्च मात्रा में बढ़ जाने पर हमारे शरीर की मांसपेशियों जैसे कंधों की मांसपेशियों कांगो की मांसपेशियों में सूजन आने लगती है जिससे दर्द धीरे धीरे महसूस होना शुरू हो जाता है।
#2. जोड़ों में दर्द होना
यह दर्द हमें जोड़ों पर ज्यादा महसूस होता है जैसे गर्दन के जोड़, पैरों और हाथों की उंगलियों, कमर अथवा घुटनों के जोड़ों में दर्द का आभास आप महसूस करने लगते हैं
#3. उंगलियों में सूजन आना
रोग पुराना होने पर अर्थराइटिस जैसे रोग की समस्या भी बढ़ने लगती है यूरिक एसिड गर्दन, कंधे, झांग और घुटनों, हाथ पैर की उंगलियों को अत्यधिक प्रभावित करता है इसलिए सावधान रहिए क्योंकि यूरिक एसिड हमारे शरीर के कई अंगों पर प्रभाव डालता है
#5. उठने-बैठने में परेशानी
जैसे-जैसे यह रोग हमारे शरीर में बढ़ता जाता है इसके प्रभाव से हमें दिनचर्या के काम में काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है हमें उठने और बैठने में काफी परेशानी होती है और उठते बैठते समय जोड़ो और घुटनों के साथ-साथ पैरों की उंगलियों में अत्यधिक दर्द का आभास होता है।
यूरिक एसिड (Uric Acid) आपको जीवन भर के लिए अपंग भी बना सकता है क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर रोग है
Home Remedies For Uric Acid In Hindi
इसके अलावा अगर आप यूरिक ( Uric Acid Symptoms In Hindi ) एसिड लेवल को घटाने के लिए घरेलू इलाज के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस बीमारी से लड़ने के लिए और शरीर के यूरिक एसिड लेवल को घटाने के लिए एक ऐसे जूस के बारे में बताने वाले हैं जो लौकी, अजवाइन, काली मिर्च जैसे बेहतरीन घरेलू तत्वों से मिलकर बना है इसे आप बड़े ही सस्ते में बना सकते हैं और अपने यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं
इसे पीने से आपके जोड़ों में होने वाला दर्द जड़ से खत्म हो जाएगा और यूरिया और गठिया जैसे रोगों से आपको छुटकारा मिलेगा तो आइए जानते हैं आप इस चीज को घर में कैसे बना सकते हैं
इस औषधि को बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी:
इस औषधि को बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से सीख लें और उसके बाद इस लौकी का एक गिलास मिक्सर में जूस बना ले अब एक कटोरी में तीन चम्मच काली मिर्च और तीन चम्मच अजवाइन को मिलाकर अच्छे से पीस लेना है
इसके बाद लौकी के एक गिलास जूस में आपको दो चम्मच काली मिर्च और अजवाइन जो कि हमने पीस रखी होगी इस पाउडर के दो चम्मच हमें इस जूस में मिलाने हैं और सुबह खाली पेट आपको इसका सेवन करना है
इसके सेवन से आप अपने शरीर में यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं और गठिया जैसे रोग के साथ-साथ जोड़ों और कमर के दर्द को भी आसानी से दूर भगा सकते हैं अगर आप यूरिक एसिड लेवल को कंट्रोल में रखने और गठिया जैसे रोग के लिए इस घरेलू औषधि को अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो भी आप देख सकते हैं :
तो दोस्तों देखा आपने कि किस प्रकार से हम इस औषधि के द्वारा यूरिक एसिड को कंट्रोल में रख सकते हैं लेकिन कई बार डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है
इसलिए बिना संकोच किए हम आपको बताना चाहते हैं कि एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें और अपना यूरिक एसिड लेवल की जांच जरूर करवाएं
क्योंकि हमारे जीवन के लिए स्वस्थ शरीर का होना हमारे लिए बहुत आवश्यक है