Search Suggest

Gora Hone Ke Gharelu Upay In Hindi

आइए जानते हैं कालेपन से आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं

लड़के और लड़कियों के लिए


स्वागत है ( Gora Hone Ke Gharelu Upay In Hindi ) आप सभी  का आज के इस नए टॉपिक पर जहां पर आज हम बात करने वाले हैं कि कालेपन से कैसे छुटकारा पा सकते हैं


वैसे यह कोई समस्या नहीं है काला होना कोई गलत बात नहीं है।


गोरा होने के उपाय

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपना रंग कैसे गोरा कर सकते हैं।


आज हम आपको गोरा होने का ऐसा उपाय बताने वाले हैं जो कि आप के कालेपन के समस्या को हमेशा के लिए दूर कर देगा और आप हमेशा के लिए छुटकारा पा सकेंगे


आज का यह घरेलू नुस्खा बहुत ही सरल रहने वाला है और हर कोई इसको आसानी से घर पर ही इस्तेमाल कर सकता है चाहे वह लड़की हो या लड़का दोनों ही इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं ।


जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा क्रीम बनाना सिखाएंगे ।


जिसको आप अपनी पूरी त्वचा पर लगा सकते हैं और 2 हफ्ते तक रेगुलर इस्तेमाल तक आप अपने कालेपन की समस्या से छुटकारा पा चुके होंगे ।


वही आपको झुर्रियों की समस्या हो या फिर किसी दाग धब्बे से छुटकारा पाना चाहते हैं यह क्रीम आपको हर तरफ से लाभदायक हैै‌ ।



कालापन को दूर करने के लिए चावल और दूध से बनाएं क्रीम :


दोस्तों चावल और दूध की मदद से आप घर पर ही बहुत ही अच्छी क्रीम बना सकते हैं जिसको लगाकर आप अपने चेहरे का गोरापन वापस ला सकते हैं।



अपने चेहरे पर एक अलग ही निखार पा सकते हैं इसको लगाने के एक-दो हफ्ते बाद ही आप अपने चेहरे में गोरापन महसूस करेंगे।



इसके रेगुलर इस्तेमाल से आप अपने कालेपन की समस्या को जीवन भर के लिए अलविदा बोल सकते हैं
दोस्तों नीचे दिया गया वीडियो भी आप अच्छे से देख सकते हैं और इस क्रीम को कैसे तैयार करें उसे आसानी से समझ सकते हैं ।

आइए जानते हैं इस क्रीम को कैसे बनाया जाता है


क्रीम बनाने के लिए जरूरी चीजें :


  • एक कप चावल ।
  • तीन कप दूध जो उबाला ना गया हो ।
  • जैतून का तेल जिसे हम ऑलिव ऑयल भी बोलते हैं ।
  • कोकोनट ऑयल यानी नारियल का तेल ।


क्रीम बनाने की विधि :

  • दोस्तों एक कप चावल को तीन कप दूध में खीर की तरह पकाएं ।
  • चावल को तब तक पकाएं जब तक दूध चूक ना जाए और चावल पूरी तरह पक ना जाएं ।
  • जब आपके चावल पक जाए तो उसे एक कटोरी में निकाल ले और ठंडा होने के लिए रख दें ।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से पीसकर क्रीम बना ले और इस क्रीम में दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं ।
  • ताकि जैतून का तेल दूध और चावल के मिश्रण में अच्छे से घुल जाए ।
  • अब इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से इस मिश्रण का क्रीम बना ले ।


दोस्तों कालेपन को दूर करने की रामबाण क्रीम तैयार हो चुकी है


क्रीम को अपने चेहरे पर कैसे लगाएं :


दोस्तों आप सबसे पहले स्क्रीन को अपने हाथों में ले और आप इसका इस्तेमाल अपने पूरे शरीर पर भी कर सकते हैं 



क्रीम को हाथ पर लेने के बाद अपनी त्वचा पर या फिर चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 5 से 10 मिनट तक इसे रब करें उसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें 



और उसके बाद इसे पानी से धो लें इसी प्रकार 2 से 3 दिन मैं आप अपने चेहरे के कालेपन को दूर होते देख सकेंगे और आप देखेंगे कि आपकी त्वचा से दाग धब्बे दूर रहो रहे हैं


क्या है इस क्रीम के फायदे  :


  • यह कालेपन की समस्या को जड़ से खत्म करता है
  • चेहरे या त्वचा पर किसी भी प्रकार का दाग धब्बा हो उसे दूर करता है
  • त्वचा पर चोट के निशान से छुटकारा दिलाता है
  • चेहरे की झुर्रियों को जड़ से खत्म करता है
  • चेहरे के निखार को बढ़ाता है


क्या इस क्रीम के साइड इफेक्ट भी हैं :


जी नहीं दोस्तों इस क्रीम को लगाने से आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा क्योंकि यह एक घरेलू नुस्खा है 
और दूध और चावल जैसे घरेलू चीजों से ही इस क्रीम को तैयार किया जाता है 

इसलिए आप इसे भेज जैक लगा सकते हैं और रोजाना सुबह-शाम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं 


चाहे आप सुबह-सुबह इसका प्रयोग करें या फिर रात को सोने से पहले हर तरह से यह कालेपन के लिए एक रामबाण उपाय है

Post a Comment